गौशाला पुल में लगता है जाम, प्रतिदिन लोग हो रहे है हलकान

झारखण्ड / धनबाद धनबाद-बोकारो को जोड़ने वाली लाइफ लाइन गौशाला पुल में जाम लगा है.यह प्रतिदिन की कहानी है.घण्टो लोग जाम में फस जा रहे है.मगर इस जाम से मुक्ति के लिए जिला प्रशासन की चुपी समझ से परे है.जबकि एनएचआई का स्ट्रेक्चर बनकर अरसे से तैयार है.सिर्फ पुसिंग करना है.इसके लिए धनबाद-गोमो रेल लाइन को करीब 6 घण्टे तक बंद करना पड़ेगा.लेकिन आखिर क्यों स्ट्रेक्चर की पुसिंग नहीं हो रहा है.यह ना तो रेलवे बता रहा है ना ही एनएचआई ही कुछ कह रहा है. ऐसे में सिर्फ धनबाद-बोकारो के लोग पीस रहे है.कुछ दिन पहले कतरास बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार की अगुवाई में जाम से मुक्ति को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया.मगर अब तक रेलवे व जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया.mtg इस तरह के आंदोलन की धार देने की जरूरत है.सबको आगे आने की जरूरत है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *