आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर स्वच्छता कर्मचारियों का निगमायुक्त ने किया सम्मान

छत्तीसगढ़ (अभिषेक शावल) भिलाई नगर/ भिलाई के निगम मुख्य कार्यालय में आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे एवं निगम के अधिकारी/कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं माल्यार्पण किया। इसके साथ ही संपूर्ण निगम क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं के स्थलों पर साफ सफाई एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे नेहरू नगर निगम कार्यालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों को गम बूट, दस्ताना एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया! इस अवसर पर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त सुनील अग्रहरि, जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, अजय शुक्ला, पुरुषोत्तम साहू, शरद दुबे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुक्त के हाथों सम्मानित होने वाले स्वच्छता कर्मचारियों में मनोरंजन सोनवानी, हरीश राव, विजेंद्र सोनी, महेंद्र कुमार, गजेंद्र साहू, संदीप कुर्रे, राजेश डहरिया, इंद्रजीत, राजकुमार, वेद प्रकाश टंडन, दिनेश कौशिक, मकसूद खान, अमित दुबे, तरुण जोशी एवं पी. क्रिस्टोफर सहित अन्य सम्मिलित थे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निगम के अन्य जोन कार्यालय में भी स्वच्छता कर्मचारियों का अधिकारियों ने सम्मान किया। आयुक्त सर्वे समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में आज राधिका नगर के नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे। महात्मा गांधी जी के आदर्शों की राह पर चलते हुए नशा मुक्त भिलाई बनाने उपस्थित सभी ने संकल्प लिया। नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ चुके मनजोत सिंह सहित अन्य ने अपने विचार रखकर अन्य को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किए। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री ठाकुर, पटेल एवं नशा मुक्ति केंद्र के संचालन कर्ता श्री अजय विशेष रूप से मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *