छत्तीसगढ़। दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देष मे बनी टीम ने अलग अलग जगहों पर मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सुचना के आलोक में महेश्वरी किराना भंडार के पास खडंहर गंजपारा दुर्ग में अमित देवदास नाम के व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के लिए ग्राहक तलाश कर रहा कि सूचना मिलने पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहित झा एंव नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बागडे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की को पकड़ने हेतु टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी अमित देवदास गंजपारा दुर्ग को गांजा रखकर ग्राहक तलाश करते हुए रंगे हाथ पकडकर गिरफतार कर पुछताछ किया गया जिसमें आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी से 1.986 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी अमित देवदास को गिरफतार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया। गठित टीम में उपनिरीक्षक भुनेश्वर यादव, सउनि देवादास भारती, आर खुर्रम बख्श, आर शौकत हयात, का सराहनीय योगदान रहा.