केन्दुआ | वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर केन्दुआडीह थाना प्रभारी सह निरीक्षक वक्कार हुसैन के नेतृत्व में बीते रात शिमला बहाल पूल के समीप से एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार को पकड़ा गया। कार कतरास से झरीया की ओर जा रही थी। कार में तीन युवक सवार थे।
तलाशी के दौरान पुलिस ने दो 9एम एम का लोडेड पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल जप्त किया गया। पकड़े गए लोगों का नाम राजेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, और सागर मल्लाह उर्फ बिट्टू सभी कतरास थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जाते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में तीनों किसी अपराधीक वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। जप्त कार संख्यां JH09Z,2096 को पुलिस थाना ले आई है। इस प्रकार केंदुआडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।