श्री बांके बिहारी मंदिर के सामने मांस की बिक्री
नईं दिल्ली। नई दिल्ली संगतराशा पहाड़ गंज मार्किट में श्री बाँके बिहारी मंदिर के जो की यहाँ का काफी पुराना मंदिर है. आज हालात इस प्रकार है की लोगों को मंदिर आने जाने मे काफी परेशानीओ का सामना करना पड़ रहा है उसकी वजह है यहाँ मीट मास की दुकाने जो की मंदिर के आस पास खुली हुई है व कोरोना वायरस जैसे हालात मे यहाँ साफ सफाई का भी कोई प्रबंध नहीं है ऐसी दुकानों को बंद करने के लिए समाज सेवी सुदेश सोनकर ने मंदिर प्रशासन व स्थानीय निवासियों की शिकायत पर विधायक ,निगम पार्षद ,पुलिस प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा की इन दुकानों का खुलना लोगों की आस्था पर प्रहार है कुछ कदम की दूरी पर शराब की दुकानें हैं जिसकी वजह से यहाँ मीट मास का कारोबार तेजी से चल रहा है। अगर प्रशासन इस संदर्भ में कोई कङा फैसला नहीं लेता है तब हमे ही सङको पर आकर इसके खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करना होगा। सोनकर ने बताया की हमने यहाँ के प्रशासन व अधिकारियों को भी ज्ञापन देते हुए कई बार एस समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई भी हल नहीं निकला और श्री बांके बिहारी मंदिर के सामने बेखौफ होकर मांस की बिक्री जारी है। प्रशासन के सह पर ही मांस बिक्रेता खुलेआम लोक आस्था पर आघात पहुंचा रहे हैं।