जोरापोखर।जोरापोखर थाना में चोरी जैसी घटना पर अंकुश लगाने के लिए जोरापोखर थाना क्षेत्रों के व्यवसायियों की बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें जामाडोबा, फुसबंगला डिगवाडीह बाजार के व्यपारी वर्ग एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग शामिल हुए।
अध्यक्षता थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने किया। उन्होंने व्यवसायियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुकान की देख रेख करने के लिए रात्रि प्रहरी रखे एवं उनका मोबाइल नंबर थाना को भी दे। उन्होंने कहा कि बड़े दुकानदार दुकान के समक्ष बेहतर लाइट की व्यवस्था के साथ सीसीटीवी जरूर लगाए।
आपकी जागरूकता से ही ऐसी घटनाओं पर विराम लगाया जा सकता है।वही व्यवसायियों ने एक मत से पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग किया जिसपर थाना प्रभारी ने सहमति जताई।
Categories: