औरंगाबाद (बिहार)चाणक्य परिषद के अध्यक्ष रामानुज पाण्डेय एवं कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की आगामी 25 दिसंबर को औरंगाबाद आई एम ए हॉल में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मशताब्दी एवं भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के 162 वीं जयंती पर भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन करेगी |
इस जन्म शताब्दी समारोह एवं जयंती समारोह में गिरिडीह के पूर्व सांसद श्री रविंद्र पाण्डेय जी मुख्य अतिथि होंगे एवं जिले के गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाग लेंगे साथ ही जिले भर से विद्वतजन इस आयोजन में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे।
आयोजनकर्ताओं ने कहा की श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का इस वर्ष सौवां जन्मदिन है इस अवसर पर भव्य रूप से जन्मशताब्दी समारोह के रूप में इस कार्यक्रम को मनाया जाएगा चाणक्य परिषद विगत 15 वर्षों से भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जयंती समारोह एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन और उसके बाद जयंती समारोह का लगातार आयोजन करते आई है |
इस वर्ष यह आयोजन भारत के विकास पुरुष जिन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया भारत को स्वर्णिम चतुर्भुज योजना एवं गांव गांव को सड़कों से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया प्रत्येक गांव में सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से स्कूलों का जीर्णोद्धार किया एवं गांव-गांव में अस्पताल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया।
भारत की भाषा हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर सम्मान देने का काम किया अटल जी का संपूर्ण जीवन भारत के उत्थान के लिए समर्पित था।उन्होंने देश के विकास की जो लकीर खींची आज इस पर देश तेज गति से आगे की ओर बढ़ रहा है वहीं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने आजादी के समय कांग्रेस के चार बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में घर-घर तक स्वाधीनता संग्राम को पहुंचाने का कार्य किया और जब उन्होंने देखा यह देश स्वाधीन होने वाला है तब उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थापित कर देश में प्रतिभाओं के निर्माण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया |
जिसमें आज देश ही नहीं दुनिया भर के छात्र ज्ञान विज्ञान का अध्ययन करने आते हैं काशी हिंदू विश्वविद्यालय आज दुनिया के एक सम्मानित विश्वविद्यालय मानी जाती है इस कार्यक्रम में जिले के प्रतिभाओं को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है प्रोत्साहित किया जाता है।