डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में नर्सरी से नवम तक के दूसरे चरण का दाखिला हुआ सम्पन्न

जोरापोखर। डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में कक्षा (नर्सरी से लेकर कक्षा IX) के दूसरे चरण का दाखिला सम्पन्न हुआ। नए वर्ष के आगमन के साथ नन्हें मुन्ने बच्चों की किलकारी से महक उठा विद्यालय प्रांगण।

डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में दूसरे चरण के दाखिले में 100 बच्चों का दाखिला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या महुआ सिंह ने बाल वाटिका के बच्चों को उपहार भेंट कर बच्चों को खुशनुमा माहौल प्रदान करते हुए वात्सल्य प्रेम दिखाते हुए प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों को स्कूल में हुए नए सकारात्मक परिवर्तनों एवं पहलुओं से रुबरू करवाया।

शिक्षा के साथ साथ नवीन तकनीकि की सुविधाओं , खेल के आधुनिक उपकरणों का प्रयोग बच्चें कर पाएंगे यह बताते हुए प्राचार्या ने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षक मेहनती होने के साथ साथ कर्तव्य परायण हैं जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने में प्रतिबद्ध हैं।

अभिभावकों की पहली पसन्द यह विद्यालय बन पाएं इस दिशा में निरंतर यहां के कर्मचारी प्रयासरत हैं।

Categories: