डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में ‘वनोत्सव’ हुआ सम्पन्न

जोरापोखर। डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में चल रहे वनोत्सव छठवीं, सातवीं दसवीं और एगारहवीं के बच्चों के साथ 28 दिसंबर को बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस वनोत्सव में छठीं और सातवीं के बच्चों को स्कूल प्रांगण में ही उनके मनपसंद खेल और खाने के साथ मस्ती करने का अवसर दिया गया वहीं दूसरी ओर 10वीं और 11वीं के बच्चों को पिकनिक के लिए बोकारो ले गए जहां इन बच्चों को जवाहरलाल जैविक उद्यान एवं जगन्नाथ मंदिर भ्रमण कराया गया।

स्कूल की प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह ने कहा कि बच्चों को अनुशासन में रखकर मस्ती करने का मौका देना चाहिए इससे उनके स्वस्थ मस्तिष्क और संपूर्ण शारीरिक विकास होता है अंततः उनके सर्वांगीण विकास में मददगार सिद्ध होती है।

Categories: