बेरमो से राजेश मिश्रा |
बेरमो/ नव वर्ष पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सख्त रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कथारा ओ पी प्रभारी राजेश प्रजापति ने एडवाइजरी जारी की है। थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने 30 दिसंबर से लेकर नव वर्ष उत्सव के समापन तक यातायात व्यवस्था सुगम रखने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीने,वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्व द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को नियंत्रित करने की उद्देश्य से व्यापक पुलिस गस्ती की जाएगी। थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर कथारा ओपी थाना के अंतर्गत मुख्य होटल,रेस्टोरेंट, ढाबो एवं धर्मशाला पर अलग से विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे। तथा आसामाजिक तत्वों की प्रत्येक गतिविधियों पर ओपी पुलिस की विशेष पैनी नजर रहेगी।
नए साल के जश्न के दौरान यातायात के नियमों का शक्ति से पालन करने की सलाह दी गई है। नशे में गाड़ी चलाने स्टंट बाइककिंग,ओवरस्पीडिंग जैग ड्राइविंग,और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अपील की गई है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
नव वर्ष के अवसर पर गलत अफवाहों पर ध्यान ना दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे, सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं।