सरायकेला /आज दिनांक 14 सितम्बर 2021 को प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृतुन्जय कुमार ने मंगलवार को मनरेगा गुड गवर्नेंस के तहत पंचायत छोटादावना एवं नवागांव का निरीक्षण किया गया। इसके तहत सूचना बोर्ड ,07 रजिस्टर, जॉब कार्ड एवं योजना अभिलेख का जांच किया गया। निरिक्षण क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मृतुन्जय कुमार
मनरेगा पंजी एवं अभिलेख संधारण को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे समय-समय पर मार्गदर्शिका के अनुसार अद्यतन सुनिश्चित करने पर बल दिया । इस दौरान उन्होंने गांव में सभी तरह के योजनाओं को ग्राम सभा से चयन कर कार्य करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने सूचना पट्ट को कार्य प्रारंभ के एक सप्ताह के अंदर लगाने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान बी0पी0ओ0, जे0ई0, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं प्रधान कार्यकारी उपस्थित थे।