उपायुक्त ने समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा की बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

चतरा / समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग, (जिला बाल कल्याण/बाल सुधार गृह/ बाल तस्करी/बाल श्रमिक/पोस्को एक्ट / तेजस्विनी सहित) से सम्बंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कन्यादान योजना, सुकन्या योजना, मातृत्व वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, एमटीसी केंद्र, VHSND day, एमटीसी वैन समेत अन्य विषयों पर एक एक कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।मुख्यमंत्री सुकन्या योजना कार्य में हंटरगंज प्रखंड का अच्छा प्रदर्शन रहने को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी/कर्मी के कर्यों की सराहना किया। वहीं सभी प्रखंडों को 1 माह में 50 प्रतिशत तक लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया। भुगतान किए गए लाभुकों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त शतप्रतिशत लाभुकों को उक्त योजना के तहत लाभुकों को भुगतान करने का निर्देश दिया गया। सुकन्या योजना समेत अन्य योजनाओं की शतप्रतिशत ऑनलाइन एंट्री करने का भी उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने ससमय भुगतान करने का निर्देश दिया गया। शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को लेकर भी उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं विवाह निबंधन में आने वाली समस्याओं को साझा करने को कहा गया। उपायुक्त ने इटखोरी समेत अन्य प्रखंडों सड़ जानकारी लेते हुए विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए। मातृत्व वंदना योजना को लेकर शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी में औचक निरीक्षण हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान रजिस्टर समेत अन्य की पूर्णतया जांच करने का निर्देश दिया गया। वहीं सेविका को कार्य आवंटित करने को लेकर भी विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने एमटीसी केंद्र एवं एमटीसी वाहन संचालन की भी समीक्षा किया। कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु प्राथमिकता के आधार पर दाखिल कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बिरहोर टोलों में प्राथमिकता के आधार पर शतप्रतिशत परिवारों को किचन गार्डन, उचित पोषाहार समेत अन्य का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया। एमटीसी केंद्र के संचालन में चतरा ग्रामीण समेत अन्य का अच्छा कार्य पाया गया, वहीं अन्य क्षेत्र में संचालित एमटीसी केंद्र में शतप्रतिशत बेड ओसीक्यूपेंसी रखने का निर्देश दिया गया। निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को सरकारी भवन में शिफ्टिंग को लेकर भी उपायुक्त ने जानकारी लिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नर बताया कि पिछले माह कुल 69 आंगनबाड़ी केंद्र को सरकारी भवन में शिफ्ट किया गया है। वहीं नए आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण को लेकर उपायुक्त ने क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी से ज़मीन चिन्हित करने समेत अन्य जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने जर्जर भवन को चिन्हित कर रिपोर्ट देने को कहा गया, जिससे नए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा सके। VHSND day की समीक्षा कर उपायुक्त ने प्राथमिक के आधार पर हर माह VHSND day मनाए जाने का निर्देश दिया गया। जिससे महिलाओं/बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जरूरी वैक्सिनेशन समेत प्रकार की समस्या न हो।  पोषण अभियान को लेकर उपायुक्त ने जिले में अच्छे से पोषण माह मनाने एवं ऑनलाइन एंट्री करने का निर्देश दिया गया। जिससे कुपोषण के विरुद्ध मुहिम में गति प्रदान किया जा सके। उपायुक्त ने तेजस्विनी को पोषण अभियान में महत्वपूर्ण योगदान निभाने का निर्देश दिया। चाइल्ड प्रोटेक्शन की समीक्षा करते हए उपायुक्त ने जिले में बाल मजदूरी, बाल विवाह को रोकने को लेकर डिसिपीओ, चाइल्ड लाइन समेत अन्य को कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने उक्त मामले की रोकथाम को लेकर लगातार अभियान चलाने एवं संबंधित के विरुद्ध एफआईआर समेत अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।सामाजिक सुरक्षा पेंशन की भी उपायुक्त ने समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक ने बताया कि विभिन्न पेंशन के तहत लाभुकों को अगस्त माह तक भुगतान कर लिया गया है। वहीं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने एवं विभिन्न पेंशन का लाभ देने हेतु उपायुक्त ने प्रखंडों में कैम्प आदि लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, तेजस्वनी प्रतिनिधि, राजकुमारी फाउंडेशन प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *