सरायकेला :: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप गांव स्थित अर्जुन पुस्तकालय भवन में शुक्रवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विग्रह स्थापित कर पूजा अर्चना की गई । सुबह से ही पुस्तकालय सदस्यों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया।इस अवसर पर पूजा पंडाल बनाए गए थे और इसे आकर्षक रूप से सजाए भी गए थे।इस वर्ष भी कोरोना की गाइड लाइन के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करते हुए सादगी के साथ गणेश उत्सव मनाया गया। इस असर पर विद्याथियों ने सबेरे से तैयार होकर निर्धारित समय पर पूजा स्थल पर पहुंचे गए और एक एक करके सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करते हुए बुद्धिदाता भगवान गणेश की प्रतिमा पर पूजा अर्चना किए। इस दरम्यान विद्यार्थियों ने बुद्धिदाता गणेश से अपने सदबुद्धि की कामना भी की। पूजा के बाद गणेश भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया। उक्त पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान, माधव , देवाशीष ,निर्मल,मृत्युंजय,गोलक, शिबू , विकास , निरंजन, संतोष , अमीर, सहयोग सराहनीय रहा।