कुन्दा के पिंजनी गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का हुवा उद्घाटन,चतरा,हजारीबाग व पलामू जिले के कई टीमों ने लिया भाग

चतरा: कुंदा प्रखंड क्षेत्र के मरगड्डा पंचायत के पिंजनी गांव के खेल मैदान में बाल विकास क्लब के द्वारा सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भोक्ता खरवार संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश भोक्ता,जिला सचिव विजय गंझु,भोक्ता समजा के कामेश्वर गंझु, कुंदा के पूर्व जिला परिषद सदस्य पृथ्वी भोक्ता ,भोक्ता समाज के जिला सचिव सह भावी जिला परिषद उम्मीदवार रंजीत भोक्ता,मजदूर संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ,राजद अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव भोक्ता, समाजसेवी श्याम भोक्ता, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ,कुंदा जिप सदस्य अनिता कुमारी, नगीना गंझु,योगेंद्र भोक्ता, उपेंद्र भोक्ता,लक्ष्मण गंझु,संजय यादव,बाल विकास क्लब के अध्यक्ष जनेश्वर भोक्ता ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट मैच का किया शुरुआत। उद्घाटन मैच में पिंजनी बनाम बेसरा के बीच खेला जा रहा था। इस बाल विकास क्लब पिंजनी के खेल मैदान में उद्घाटन मैच में हजारों हजार के संख्या में लोग देखने के लिए पहुंचे थे।और खिलाड़ियों को ताली बजाकर हौसला बढ़ा रहे थे।इस फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में चतरा ,पलामू ,हजारीबाग जिले के कई टीमों ने भाग लिया है।जो काफी रोमांचक बना हुवा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *