आरा: चतरा सदर थाना क्षेत्र के आरा गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव में मो. समीम का 14 वर्षीय पुत्र मो. दिलशाद गांव के तालाब में नहाने गया था। इस बीच वह गहरे पानी मे चला गया। सूचना पाकर ग्रामीण तालाब के पास पहुँचे तब तक देर हो चुकी थी। जब तक उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो चुका था। किशोर की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि किशोर की मानसिक स्थिति खराब थी। सदर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर किशोर का शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए चतरा सदर हॉस्पिटल भेज दिया है
Categories: