छत्तीसगढ़। घासीदास नगर से बलौदाबाजार का हिस्ट्री शीटर जीतू चेलक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जीतू चेलक कई आपराधिक घटनाओ में संलिप्त रहा है। पुलिस को गुप्त सुचना मिलने दस बाद पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर उक्त कार्यवाई की गई। जीतू चेलक ने घासीदास सुन्दर बिहार कुरुद आदि स्थानों पर चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त कार्यवाई में जामुल थाना के प्रमोद सिंह बालेन्द्र दिवेदी अजय सिंह शामिल थे।
Categories: