झरिया: -झरिया स्थित वार्ड संख्या 44 के कोइरी बांध दानवीर भामाशाह दल के प्रांगण में श्रम विभाग के सौजन्य से पैंट शर्ट एवं साड़ी का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप कुमार साव ने लाभुकों को श्रम विभाग द्वारा सेफ्टी किट औजार किट साइकिल सहायता योजना छात्रवृत्ति लाभ प्रसूति लाभ पेंशन लाभ इत्यादि योजनाओं की जानकारी दे कर लोगों को जागरूक किया और कहा कि जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते है. अनूप कुमार साव ने श्रम विभाग द्वारा प्रदत शर्ट पेंट व साड़ी का वितरण किया।
Categories: