सरायकेला/ फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कराए जाने को लेकर गुरु पदो टुडू की मौजूदगी में टूर्नामेंट समिति की बैठक केंदू डीह फुटबॉल ग्राउंड में हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट आदिवासी फुटबॉल एसोसिएशन केंदू डीह के तत्वाधान में 28 नवंबर को आयोजित होगा। बैठक में विभिन्न जिलों से आने वाली टीमों को दी जाने वाली सुविधाएं, पुरस्कार वितरण तथा खेल के बजट पर चर्चा हुई। इस बैठक में मुख्यरूप से विष्णु सिंह सारदा ,मनोज टुडू,राजेन मार्डी,आकाश हांसदा, देवाशीष सरदार,सोमरा मार्डी,रघु हांसदा,अर्जुन हांसदा मौजूद रहे
Categories: