कांड्रा / कांड्रा थाना अन्तर्गत कांड्रा चौका मुख्य मार्ग में भारत पेट्रोलियम पंप के पास स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइड में चढ़कर बिच सड़क पर पलट गयी ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक सुशांत कुमार जमशेदपुर कांड्रा होते हुए चांडिल डेम जा रहे थे जैसे ही कांड्रा भारत पैट्रोलियम के पास पहुंचे की कार का दाहिने साइड का पहिया फट गया और कार बीच सड़क पर पलट गया । जिससे कार पर सवार दो पुरुष और दो महिलाएं सहित एक बच्चा बाल- बाल बच गए । दुर्घटना के बाद तत्काल काफी संख्या में लोग जमा हो गए. घटना सुबह 11 बजे की है घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू घटना अस्थल पहुंच घायलो को एक निजी अस्पताल में उपचार कराया । घायलों को कार से सुरक्षित निकालने में कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, स्थानीय लोगों में आलोक बनर्जी, शंकर महतो उर्फ पीनी बाबू,लोचन मार्डी, सुभाष तंतु भाई की मदत से बाहर निकाला गया । वही घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना के ए0एस0आई राजीव कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पे पहुंच कर पूरी जानकारी हासिल की