कांड्रा/ पुराना पोस्ट ऑफिस स्थित शिलाई प्रशिक्षण केंद्र में कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार एवं प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने फीता काट कर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। शिक्षक दिवस के मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच केक काट कर बांटे। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि कांड्रा की महिलाओं और बालिकाओं के लिए यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र वरदान साबित होगी। इस केंद्र से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर हो सकती है। जिससे उनके परिवार और समाज का विकास होगा। इस मोके पर उपस्थित कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को भी आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है । इसके लिए इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में वह विभिन्न प्रकार के सिलाई प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। इस बिच मुख्यरूप से कांड्रा थाना से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, उप मुखिया अनिल सिंह, जेएसएलपीएस हेमंती हांसदा, सुनीता प्रमाणिक, आँचल कुमारी,राखी मुर्मू, उषा मुर्मू, सुमित्रा हांसदा,बालिका महतो,रिमी महतो,जयंती महतो, चैताली प्रमाणिक एवं कॉन्स्टेबल जितेंद्र चौहान उपस्थित थे ।