धनबाद/जोड़ापोखर।असलम अंसारी। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कालोनी निवासी इम्तियाज की पत्नी रूबी खातून ने जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करी है की पड़ोस के रहने वाले युवक पर घर में घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास का आरोप लगाया है।
रूबी ने बताया है की पति प्राइवेट कार ड्राइवर हैं।सोमवार को वह सवारी लेकर रांची गया हुआ था। घर पर बच्चे और में थी रात 10 बजे के करीब शहज़ाद उर्फ छोटू आंगन की दीवार फांद कर घर में घुस गया। और मेरे साथ मेरे बच्चे भी सो रहे थे को हथियार दिखा कर डराया धमकाया और मेरे पास में सो गया।मुझे धर पकड़ कर दबोचा शोर मचाने पर पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लग गए तो वह दीवार फांद कर फरार हो गया है।वह मुझे भागते हुए कह रहा था की पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इस मामले में
जोड़ापोखर थाना प्रभारी जांच कर उचित करवाई करने का आश्वासन दिया है।