कांड्रा/ बांधकुली में समाज सेवी गौतम गोराई की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में उनके निवासस्थान में भंडारे का आयोजन किया गया। समाज सेवी गौतम गोराई ने बताया कि मंगलवार को सुबह के समय घर में स्थित मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। प्रसाद वितरण के बाद भंडारा करवाया गया। भण्डारे में पूड़ी सब्जी,खीर का वितरण किया गया।
दोपहर 12 बजे से देर शाम तक भंडारा लगाया गया। भंडारे में कांड्रा बाजार,लाहकोठी,डोकाकुली,बांधकुली,बांधाघाट ,मध्यबस्ति,कांड्रा एस केजी कॉलोनी समेत आसपास के गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इसके बाद दाे दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समाराेह का समापन हुआ
Categories: