बलौदाबाजार/(संवाददाता : अभिषेक शावल) सिमगा नगर पंचायत के भाजपा पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार का मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है जिसमे अपने ही दोस्त की बीबी के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने की बात कही गई महिला आरोपी की सारी बात अपने पति को बताई और पार्षद को पीटने लगी पति द्वारा अपने दोस्त को बचाने के प्रयास करते देख भड़की पत्नी पति पर भी हाथ छोड़ दी जिसका वीडियो घर पर मौजूद बच्चो द्वारा बना लिया गया, विरोध के बाद महिला को पुनः फिजिकल होने कुछ दिन बाद पार्षद द्वारा कहा गया जिसके बाद महिला द्वारा आरोपी पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार के दुकान पहुँची और डंडे से मारने लगी मौके में मौजूद पार्षद सहित उसके दोस्त टेबू देवांगन के साथ मिलकर महिला और महिला की बेटी को जमकर मारपीट करने लगा जिसका वीडियो बना लिया गया और वायरल कर दिया गया, घटना की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आई आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को देख पार्षद ताम्रकार घटना से फरार हो गया लेकिन महिला के साथ मारपीट करने वाले दूसरे आरोपी टेबू देवांगन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं, वही फरार आरोपी सूर्यकांत ताम्रकार की खोजबीन की जा रही है ।