लोकेशन/ धमतरी(छ. ग.)/ धमतरी के ग्राम सांकरा (चिवरी) में रॉल्स इंडिया लिमिटेड कॉर्पोरेट मुम्बई के द्वारा किसानों से हाईब्रिड धान (नर-नारी) का उत्पादन आर्गेनाइजर के माध्यम से 2020-21 में किसानों से एग्रीमेंट कर करवाया गया… फसल तैयार होने के बाद कंपनी द्वारा धान का संग्रहण भी किया गया… किसानों से कहा गया कि खरीदी का भुगतान बैंक के माध्यम से उनके खातों में किया जाएगा… लेकिन अब तक किसानों के अपनी मेहनत की कमाई नही मिल पाई… वही भुगतान के नाम पर कम्पनी द्वारा अब किसानों को घुमाया व परेशान किया जा रहा है… जिसके लिए अब किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है… किसानों की मांग है कि कम्पनी पर कार्यवाही कर किसानों की राशि दिलाई जाए।।
Categories: