धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) दशरथ माँझी (जन्म: 14 जनवरी 1929– 17 अगस्त 2007) जिन्हें “माउंटेन मैन”के रूप में भी जाना जाता है, बिहार में गया के करीब गहलौर गाँव के एक गरीब मजदूर थे। केवल एक हथौड़ा और छेनी लेकर इन्होंने अकेले ही 360 फुट लंबी 30 फुट चौड़ी और 25 फुट ऊँचे पहाड़ को काट के एक सड़क बना डाली आज ऐसे वीर पुरुष को दिल से सलाम वही इनकी 14 वा पुण्यतिथि कसियाटांड़ स्थित भागाबांध में भुइयां समाज के लोगों के द्वारा तथा जिलाध्यक्ष गणेश भुइयां के नेतृत्व मैं दशरथ मांझी की 14वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। वही मौके पर उपस्थित रामविलास राम रामाश्रय प्रसाद कयूम खान तथा पूरे क्षेत्र के लोगो ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है
Categories: