सरायकेला / राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में खरसांवा प्रखंड के अन्तगर्त देवली में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में “द्विदिवसीय अनुसूचित जाति श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन दिनांक 16 से 17अगस्त,2021 को किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में सरायकेला खरसांवा प्रखंड के उप प्रमुख तथा सांसद प्रतिनिधि श्री अमित केशरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में अनुसूचित जाति श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ग के श्रमिक गरीबी,अशिक्षा, बेरोजगारी तथा नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों से ग्रसित हैं इसलिए इनकी स्थिति चिन्ताजनक है। शिक्षा तथा जागरूकता की कमी के कारण इस वर्ग के लोग केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हैं। इसी कारण इस वर्ग के लोगों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास संतोषजनक ढंग से नहीं हो पा रहा है जो अत्यन्त चिंताजनक है।इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने अपने संबोधन में श्रम शक्ति के जागरूकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि इसके बिना ग्रामीण श्रमिकों का सामाजिक परिवर्तन कतई सम्भव नहीं है। कोरोना महामारी पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों से टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया तथा भविष्य में आने वाले तीसरी लहर के प्रति लोगों को सतर्क किया एवं जीवन रक्षा हेतु जरूर सुझाव दिया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि जगत किशोर प्रधान ने अपने सम्बोधन में बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से श्रमिकों में जागरूकता बढ़ेगी तथा वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आयेंगे।
इस अवसर पर राजेश कुमार सिंहदेव ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसूचित जाति श्रमिकों के प्रगति में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है। उन्होंने नारी सशक्तिकरण की वर्तमान प्रासंगिकता पर भी चर्चा कतरे हुए इसे समय की आवश्यकता बताया।
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने प्रतिभागियों को आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,लेबर कार्ड बनाने का निबन्धन प्रक्रिया, किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी प्रदान किया। इस कार्यक्रम में देवली तथा पोटका के कुल 40 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बोर्ड की ओर से 2 दिन का दैनिक भत्ता 500 रु उनके बैंक खाते में डी बी टी योजना के तहत प्रदान किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिलन कुमार महतो, गणेश रविदास,ग्राम प्रधान अशोक केवट,दमयंती नायक,सुलो नायक,देवाशीष ग्वाला तथा अजय केशरी, सुजीत नायक आदि का सराहनीय योगदान रहा।