कतरास / धनबाद/ कतरास बाजार मैयरा कुली स्थित गणेश मंदिर एवं कतरास केवट टोला के मनसा मंदिर में बुधवार को शेड निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया.आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बाघमारा के विकास के लिए कटिबद्ध है. बाघमारा की जनता के अनुरूप ही बाघमारा का विकास होगा. उन्होंने कहा कि कतरास लिलौरी मंदिर शमशान घाट में जन सुविधा के लिये पांच स्ट्रीट लाईट लगाया गया है वहां अब रोशनी से जगमगा रहा है. शिलान्यास समारोह में नित्यानंद दे,माणिक द,प्रणव बनर्जी,दुल्लब दे,चंदन मोदक, पिन्टु दे,श्रीकांत चटर्जी,गौर चन्द्र केवट,अरुण केवट ,मालू केवट,गोपाल केवट आदि उपस्थित थे!
Categories: