खरसावां / कुचाई प्रखण्ड कार्यालय के आत्मा भवन में सोमबार को किसानों के साथ प्रखण्ड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजुर ने बताया की कुचई प्रखण्ड एक कृषि प्रधान प्रखण्ड है। जिसमें कृषि विभाग की जिम्मेदारी काफी अधिक है । प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा की सरकार के द्वारा किसानों को उन्नत किसान और किसानों की आय दोगुना करने के लिए बहुत तरह की लाभकारी योजना चला रही है।एनएफएसएम योजना के तहत किसानों को निशुल्क हाईब्रिड धान और मूंगफली की बीज उपलब्ध कराई गई है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरी लाल ने बताया कि जितने भी पीएम सम्मान निधि योजना के लाभुक है सभी को केसीसी से आच्छादित करने का लक्ष्य है। कृषि विज्ञान केंद्र के साइंटिस्ट सुरेंद्र मुंडा द्वारा किसानों को कृषि यंत्र के बारे में जानकारी दिया गया।कार्यशाला में उपरोक्त के अलावा सभी जनसेवक और कृषक मित्र उपस्थित थे।