बलौदाबाजार/छत्तीसगढ़/ बलौदाबाजार जिलामुख्यालय के पॉश कॉलोनी में लगातार चोरी से इलाके में दहशत का माहौल है। 31 जुलाई को जिले में मंगलम कॉलोनी फेस 2 के दो घरों में अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये के सोने-चांदी के आभूषण समेत नगदी की चोरी की है जो सीसीटीव कैमरे में कैद हो गयी। चोर लगातार चोरी की घटना के लिए पॉश कॉलोनियों को निशाना बना रहे है लेकिन चोरी की लगातार वारदात को सुलझाने पुलिस प्रशासन फैल है, या कहे कि पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से पॉश कॉलोनियों में लागातर चोरी की घटना हो रही है लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है। हम आपको बता दे कि बलौदाबाजार जिले में 31 जुलाई की रात साढ़े 5 लाख से भी ज्यादा की चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है जिसकी जांच चल रहा है।
बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि मंगलम कॉलोनी के दो घरों में चोरी की शिकायत मिली है। जिसमें एक बलौदाबाजार पटवारी और एक अधिवक्ता है। पटवारी विनय कुमार डहरवार के घर से 4 लाख तो वही अधिवक्ता किशोर गावस्कर के घर मे डेढ़ लाख के सोने-चांदी समेत नगदी की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच में पता चला है कि चोरी की घटना में दो चोरों की की फुटेज सीसीटीव में दिख रही है। जिसके आधार पर चोरों की तलाश चल रही है। मिली जानकारी अनुसार चोरों द्वारा लगातार पॉश कॉलोनियों को निशाना बनाकर सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। जिसमे 31 जुलाई की रात पतवारी अपने घर मे नही थे और किसी काम से परिवार समेत नागपुर गए हुए थे तभी सुने घर से 3 लाख 25 हजार के सोने-चांदी के जेवर समेत 70 हज़ार नगदी की चोरी हुई है तो अधिवक्ता के घर से 1 लाख 25 हज़ार के सोने-चांदी के जेवर समेत 15 हजार नगदी की चोरी हुई है।
जिलामुख्यालय स्थित पॉश कॉलोनियों में लागतार चोरी की वारदात से नगर में दहशत का माहौल है। लेकिन सवाल यह है कि जिलामुख्यालय में सबसे पॉश कॉलोनियों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने में लगातार नाकाम है। वही पुलिस प्रशासन दावे करते है कि नगर में रात में पेट्रोलिंग की जाती है लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से चोर पॉश कॉलोनियों के सुने मकानों में धावा बोल कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।