मुंगेली/छत्तीसगढ़/ मित्रता दिवस की ये अनोखी मिसाल देने वाली खबर मुंगेली जिले की है जहाँ जिला मुख्यालय का एक छोटा सा पर जागरूकता जिम्मेवारी को लेने वाला जोशीले नवयुवकों का ग्राम है बाँकी ,,, जहाँ इस ग्राम के नवयुवकों के बेस्ट फ्रेंड या कहें परम मित्र हैं वृक्ष और पौधे जो उनके साथ आज पूरी देख भाल के साथ साल दर साल बढ़ते छाँयादार वृक्ष बन हरियाली व ग्रामवासियों को सुकून की छाँव दे रहे हैं,,, होल्हा बाग नवयुवा समिति के संस्थापक रामपाल सिंह ने बताया कि सन 2008 से 5 जागरूक नवयुवकों की टोली द्वारा इस जागरूकता को एक अभियान बना कर पर्यावरण के प्रति समर्पित हो पौधों वृक्षों को अपना मित्र बना ग्राम के सभी वासियों को जागरूक किया ,,बेहतर नतीज़ों के साथ प्रत्येक वर्ष इस समिति में नवयुवक पौधे लगा उसकी देखभाल करते जुड़ते चले गए और आज की तारीख में 2 से 3 हज़ार पौधे ग्राम के विभिन्न हिस्सों में वृक्ष का रूप ले रहे और युवाओं की संख्या भी 5 से 100 तक पहुँच गई,,, जो प्रत्येक लगाए गए पौधों को मित्रता दिवस में फ़्रेंडशिप बैंड बांध सफाई खाद दे कर अपनी मित्रता के प्रेम को बांटते नए पौधे भी लगाते जा रहे हैं,,, प्रत्येक वर्ष लगाए पौधों का जन्मदिवस भी मनाया जाता है,,, आज फ़्रेंडशिप डे के अवसर पर
ग्राम बांकी के युवाओं ने नीम, कदम, बादाम, पीपल, आदि के 20 पौधे रोपित कर और उन्हें फ्रेंडशिप बेल्ट बांध मित्रता दिवस मनाया । जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाँव बांकी में जहां युवाओं की टोली होलहा बाग समिति ने अपने सार्थक प्रयास से गांव की तस्वीर ही बदल दी है। इस समिति के सदस्यों ने अपने गांव और आसपास के हरियाली के संरक्षण और संवर्धन की जिमेदारी बखूबी निभाते हुवे पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण करते आ रही है।