दिल्ली / राजधानी दिल्ली के चाँदनी चौक मे सङक चौड़ीकरण के समय श्री हनुमान मंदिर को धस्त कर दिया गया था विकास के नाम पर तोङकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया। हिन्दू संगठन वहाँ जाकर अपना रोष प्रकट करते रहे और हनुमान मंदिर निर्माण की मांग करते रहे थे। जिसके बाद प्रशासन पर आस्था भारी पङी और जिस जगह मंदिर तोङा गया वहीं पुनः मंदिर का नव निर्माण किया गया.
Categories: