2 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
चतरा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 2 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ बीरू साव नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। चतरा सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता ने बताया कि चतरा सदर थाना क्षेत्र के बरैनी गांव की ओर से एक मोटरसाइकिल जे एच 13 जी -6649 पर सवार तस्कर बीरू साव अफीम बेचने चतरा शहर की ओर आ रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। गिरफ्तार तस्कर के पास से 32 हजार रु व सैमसंग का मोबाईल भी बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में जतराहीबाग इलाके से एक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में सवार 04 अवैध गोवंशीय पशु के साथ शहादत चौक निवासी मो सरताज को गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल में सदर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुशील टुडू,सहायक पुलिस अवर निरीक्षक लालू लकड़ा व शसस्त्र पुलिस के जवान शामिल थे।