एसटीएफ के रक्षक वाहन को एक्सयूवी ने मारी ठोकर, एएसआई समेत 6 घायल

गम्हरिया। अभियान से लौटते एसटीएफ के रक्षक वाहन को कांड्रा थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के निकट एक्स यू वी ने ठोकर मार दी I घटना में एसटीएफ के एएसआई जगनारायण राम, आरक्षी विकास कुमार, सिपाही अमित कुमार महतो एवं चालक जख्मी हो गए I घटना शनिवार देर शाम 8 बजे की है I इधर ठोकर मारते ही एक्सयूवी पर सवार चार में से दो लोग घटनास्थल से फरार हो गए I दो लोगों को पकड़ा गया दोनों नशे में धुत बताए जाते हैं I उनको भी दुर्घटना में चोटें आई I एसटीएफ के वाहन को टक्कर मारने से पहले एक्सयूवी ने एक टाटा एस को भी ठोकर मार दी थी I एक साथ तीन गाड़ियों की टक्कर के बाद दुर्घटना स्थल पर बड़ी संख्या में राहगीर जमा हो गए I तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और वाहन को कब्जे में ले लिया है I

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *