कतरास / बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के नेतृत्व में बाघमारा, मधुबन थाना की पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर दबिश दी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्क्रैप व्यवसायी पर दिनदहाड़े गोली बमबाजी करने वाला अभियुक्त अपने घर में है, जिसके बाद डीएसपी ने बाघमारा मधुबन पुलिस के साथ अचानक छापेमारी कर दी.पुलिस ने अभियुक्त के घर के दरवाजे को खोलवाया, दरवाजा अभियुक्त की पत्नी ने खोला. पुलिस को देख अभियुक्त की पत्नी गुस्सा करने लगी. अभियुक्त की पत्नी हाथ मे चाकू लेकर आत्महत्या करने की बात कहने लगी. हालांकि पुलिस ने अभियुक्त की पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने आत्महत्या की धमकी पर अडिग रही. बाद में पुलिस की सख्ती के आगे झुक गयी. घर के अंदर जाने पर फरार अभियुक्त विश्वजीत चटर्जी लोडेड पिस्टल के साथ मिला, पुलिस की दबिश पर वांछित अभियुक्त ने विरोध जताया. लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे एक नहीं चली. काफी मशक्कत के बाद मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति मौजूद रहे.डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक दो में गोली बमबाजी कांड सहित अन्य मामलों में विश्वजीत चटर्जी फरार था. आज गुप्त सूचना मिली थी कि वह घर में है. मजिस्ट्रेट के साथ छापेमारी कर लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
निशा मुर्मू ने सिजुआ स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। डी एस पी श्री मुर्मू ने कहा कि विश्वजीत चक्रबर्ती उर्फ विशु चक्रबर्ती को 9 एम एम के देशी पिस्टल व 6 जीवित कारतुस के साथ पकड़ा गया है। पुलिस को विशु ने कई अहम जानकारी दी है साथ ही कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।साथ ही पूछताछ में उसने गुड्डू यादव,दिलीप यादव,राजेश यादव,रॉकी मोदक,छोटू सिंह,बजरंजी पासवान, राहुल पासवान,शेख जहाँगीर, प्रकाश यादव,मोहन यादव,चंडी गयाली, शेख गुड्डू,कारु यादव,दीपक चौहान,शेख डब्लू उर्फ शेख तौहीद का नाम बताया है। पुलिस ने उसे मधुवन थाना के बुढेरा कालोनी