धनबाद/ (संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) भूली क्षेत्रों में बाबा कामेश्वर नाथ शिव मंदिर मैं भक्तों का ताता लगा हुआ पूरे क्षेत्र भक्तिमय हुआ हर बड़े बच्चों माताओं बहनों के जुबान पे हर हर महादेव बोल बम का नारा से पूरा भूली क्षेत्र पटा रहा सावन का महीना बेहद शुभ माना गया है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। सावन के सोमवार का भी शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है। 25 जुलाई से शुरू हुआ सावन इस साल 22 अगस्त तक रहेगा। इस साल सावन मास में कुल 4 चार सोमवार पड़ रहे हैं। आज सावन का पहला सोमवार है। सावन मास में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने के साथ ही अपनों को भोलेनाथ की भक्ति से भरे संदेशों दें बाबा के चरणों पर एक पुष्प, एक बेलपत्र ,एक लोटा जल की धार ,कर दे सबका उद्धार
वही भूली बी ब्लॉक मंदिर मैं भी काफी श्रद्धालु गन मंदिर परिसर में उमड़े बी ब्लॉक पर्वती मंदिर पुजारी जी ने यह संदेश दिया सावन मास का आज पहली सोमवारी है यहां काफी माताओं बहनों तथा भोले बाबा के दीवाने लोग पुष्प जल बेलपत्र इत्यादि जल अभिषेक किया
वही भूली ए ब्लॉक बाबा कामेश्वर नाथ शिव मंदिर के पुजारी संतु बाबा का कहना है करुणा को देखते हुए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार जलाभिषेक तथा फुल बेलपत्र इत्यादि अर्पित किया जा रहा और शाम को बाबा कामेश्वर नाथ की सिंगार पूजा बड़े धूमधाम से की जाएगी वही मंदिर के कर्ताधर्ता रोहन सिंह राजपूत ने मंदिर की छत सज्जा विद्युत की देखरेख और शाम को बाबा कामेश्वर नाथ की श्रृंगार पूजा बड़ी धूमधाम से करवाएगी
पूजा अर्चना करने आई महिलाओं और बच्चियों ने भी बड़े उत्साहित दिखे और सभी को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने का संदेश दिया