झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदो के बीच खाद्य राशन सामग्री का किया वितरण

0 Comments

झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट संस्था के द्वारा अति जरूरतमंद 51 परिवारों के बीच सूखा रासन का वितरण

धनबाद/ (संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) बाघमारा प्रखंड थाना क्षेत्र के अंतगर्त कुमारडीह बस्ती, बेलाखोंदा , भाटडीह,मधुडीह, तेतुलिया मे कोरोनाकाल के दौरान लॉकडाउन में अति जरूरतमंद 51 परिवारों के बीच झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट संस्था द्वारा खाद्य राशन सामग्री वितरण किया गया । ताकि इस संकट के घड़ी मे कोई भूखा न रहे। जिसमे मुख्य रूप से चावल, आटा, तेल, दाल, चीनी, चायपती, सोयाबीन, नमक एवं हल्दी दिया गया । सूखा रासन वितरण झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के परियोजना समन्वयक बसंती गोस्वामी के नेतृत्व मे किया गया ।कोरोना काल मे आम लोगो के बीच इस तरह के राहत कार्य झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है जो कि सराहनीय कार्य है। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी से पूछे जाने पर उन्होने कहा कि पूरे विश्व मे कोरोना महामारी फैला हुआ है, जिसको देखते हुए स्वयंसेवी संस्था झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाघमारा प्रखंड मे 1000 अति आवश्यक जिसको जरूरतमंद है, जिसके घर मे चुल्हा नहीं जल रहा है उसको हमलोगो ने सर्वेक्षण किया हैं और सूखा रासन वितरण करने का काम हमलोग कर रहे है । हमलोगो का उद्देश्य है कि एक भी व्यक्ति या परिवार भूखा न सोये , हमने एक टॉल फ्री नम्बर भी जारी किया है जिसमें हमें कोई भी फोन कर सकते है । मौके पर अध्यक्ष शंकर रवानी, बसंती गोस्वामी, विकास गोस्वामी, विनोद महतो, नईमुद्दीन अंसारी, नीना देवी तथा साथ मे अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *