सिन्दरी /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरवाअड्डा के भेलाटांड़ में नवनिर्मित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में भवन उद्घाटन शिलापट्ट पर इस क्षेत्र के विधायक इंद्रजीत महतो जी का नाम नहीं होने के कारण पूरे सिन्दरी विधानसभा क्षेत्र में विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोधाभास को देखते हुए बिनोद विहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ० अंजनी कुमार श्रीवास्तव इस भूल को स्वीकार करते हुए सिन्दरी के माननीय विधायक इन्द्रजीत महतो की धर्मपत्नी सह पूर्व जिला परिषद सदस्या श्रीमती तारा देवी से मिलने पहुँचे ओर इस भूल को सुधारने के लिए चार दिन का समय मांगा।
इसपर विधायक जी की धर्म पत्नी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की आपने पूरे विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किए है। इस शिलापट्ट को चार दिन के अन्दर सुधारिए नहीं तो उग्र आन्दोलन होगा। क्योंकि यह एक जनप्रतिनिधि के मान सम्मान व प्रोटोकॉल से जुड़ा मामला है।