रायपुर/ छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल) उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट को योगी सरकार ने तैयार कर लिया है, वही मध्य प्रदेश में कानून को लागू करने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है ऐसे में देश भर में हो रही चर्चाओं और राजनीतिक बयानबाजी के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बयान आया है, मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये वही भाजपा के लोग है जो की 70 के दशक में नसबंदी को विरोध करते थे और नसबंदी को राजनीतिक मुद्दा बनाकर राजनीति कर रहे थे अगर उस समय भाजपा और अन्य विपक्षी दल विरोध नही करते तो भरत में इतना जनसंख्या नही बढ़ती, लेकिन कानून किसी समस्या का हल नहीं है, जागरूकता लाना जरुरी है, जनजागरण लाएं, केवल राजनीति करने के लिए कानून ना बनाएं.