बालोद/(संवाददाता : अभिषेक शावल) जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ साईकिल रैली निकाली गई जहां पर संसदीय सचिव पूर्व विधायक पीसीसी उपाध्यक्ष स्वयं साईकिल पर सवार होकर शहर का भ्रमण करते नजर आए इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और काव्या की अच्छे दिनों का वादा लेकर सत्ता में आने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के हाथ से अब सत्ता की बागडोर छूटती जा रही है सरकार बढ़ते मूल्य पर नियंत्रण करने में असमर्थ है।
महंगाई अब डायन से भी बड़ी
संसदीय सचिव कुमार सिंह ने बताया कि महंगाई अब डायन से भी बड़ी हो गई है उसका रूप बढ़ता जा रहा है और यह डायन सबको निकल जाएगी उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां कि मोदी सरकार मूल्य नियंत्रण करने में असमर्थ हैं खाद्य तेल से लेकर पेट्रोल-डीजल सब की कीमतें आसमान छू रही है और यहां पर जुमलेबाजी मोदी सरकार द्वारा की जा रही है मुख्य विषयों से भटक कर केंद्र सरकार सब कार्य कर रही है परंतु जनता से जुड़े कार्य करने में असमर्थ है इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी वीरेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ दूजा भाव करने वाली केंद्र सरकार यहां पर मूल्य नियंत्रण नहीं कर पा रही है ऐसा लगता है मानो कुछ दिन बाद आम जनता की पहुंच से खाद्य सामग्रियां दूर हो जाएगी पूर्व विधायक दयाराम सिन्हा ने भी मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाया और कहा कि सरकार को मूल्य वापस लेना होगा और आम जनता को राहत देने कोई ठोस कदम उठाना होगा।
सायकल पर ही जाना उचित
पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने कहा कि हम लोग साइकिल पर इसलिए सवार हैं क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में हम भी गाड़ी चला पाने में असमर्थ रहेंगे पेट्रोल और डीजल के मूल्य आसमान छू रहे हैं आम लोगों के पहुंच से गाड़ियां दूर हो जाएगी वाहनों को खरीदने के बाद आखिर पेट्रोल कहां से डल आएंगे शायद इसीलिए अब हमें साइकिल चलाने की आदत डालनी चाहिए।