चतरा।(संवाददाता : सत्येंद्र मित्तल) विभिन्न राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, चतरा श्रीमती अंजली यादव द्वारा निर्वाचन कार्यालय, चतरा में स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण के साथ-साथ कार्यालय का निरीक्षण किया । निरक्षण के क्रम में कार्यालय में उपस्थित कर्मी, ई वी एम से संबंधित सभी डेटा का जांच किया गया,मतदाता सूची के प्रगति को ऑनलाइन चेक किया गया,लंबित प्रपत्रों को जल्द से जल्द निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए साफ-सफाई के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, ईवीएम पदाधिकारी -सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,एवं निर्वाचन कार्यालय के सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
इसके अलावे उपायुक्त ने व्यस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सदर अस्पताल चतरा पहुंच पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मरीजो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया। साथ हीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे साझा करने को कहा।
वहीं उपायुक्त ने चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर देखा एवं रोस्टर का पूर्णतया अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया। अस्पताल में मौजूद ऑक्सिजन सिलेंडर, प्रसूति कक्ष में व्यवस्थाएँ, ऑक्सिजन पाइप लाइन कार्य, पीएसए प्लांट कार्य, स्टॉक रूम, भण्डार कक्ष, चेंजींग रूम, स्टोर रूम, डिजिटल एक्सरे, ओ.पी.डी., रिपोर्ट काउण्टर, आई.सी.टी.सी, परामर्श कक्ष, जन औषधि में दवा का नाम एवं मूल्य का चार्ट तैयार कर बाहर लगाने का निर्देश दिया गया साथ ही सदर अस्पताल में पानी के सिपेज को देखते हुए कनीय अभियंता को एक सप्ताह के अंदर मरम्मती कराने का निर्देश के साथ ही सभी वार्डाें में उपलब्ध सामग्री समेत अन्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सिनेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वैक्सिनेशन कक्ष में भीड़ न लगाने एवं कतार बद्ध तरीके से सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए लोगों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से सिविल सर्जन चतरा, सभी चिकित्सक/नर्स एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।