हजारीबाग रोड/(संवाददाता:लक्ष्मी नारायण पांडेय) सरिया के सबलपुर पंचायत के निचली पोटमा में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगवाया। ग्रामीणों ने किसी पंचयात प्रतिनिधि से सहयोग नही मांगा। अक्सर लोग इस तरह का सहयोग जनप्रतिनिधियों से मांगा करते है।ग्रामीणों ने बताया की वर्षसं पूर्व लगा पुराना ट्रांसफार्मर में अंदर से कुछ खराबी हो जाने के कारण काफी दिक्कत हो रही थी। तब पोटमा के ग्रामीणों ने नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्णय लिया।इसे लेकर पाँच व्यक्तियों की टीम गठन किया।स्वयं चन्दा इकट्ठा कर शनिवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया ।इस कार्य में ग्रामीण बसन्त वर्मा ,संजय कुशवाहा ,राजेन्द्र कुशवाहा, सुनील वर्मा, बंशी सर,संटू रजक , प्रदीप कुमार,अशोक कुमार रवि वर्मा वीरेंद्र कुशवाहा धर्मबीर कुमार, प्रकाश वर्मा गंभीर कुमार ने अहम भूमिका निभाई।