धनबाद/ महुदा कॉल वाशरी के बलराम झा जिनका देहांत 7 साल पूर्व हुआ था जिन्हें अभी तक कोई नियोजन नहीं दिया गया उसी में आज सभी महुदा वासी द्वारा हड़ताल किया गया और बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री ढुल्लू महतो जी पहुंचे और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपना दुख जाहिर किया और कहे कि पेपर जमा करने के बाद डेथ केस में एक महीना के अंदर नौकरी मिल जाता है परंतु महुदा कॉल वाशरी के अफसरों द्वारा जो किया गया है वह बहुत गलत है उन्हें कितना बार कॉल भी किया गया लेकिन 7 साल होने चला, ना उनके परिवार को कुछ मदद मिला , ना ही देहांत के बाद उनके पुत्र को नौकरी दी गई, उनके घर की स्थिति इतनी गंभीर है कि अब वहलोग को अपना जीवन यापन करने के लिए भी रोड पर आ चुके हैं क्या बीसीसीएल का ऐसा रवैया शोभा देता है अगर 3 दिन के अंदर उनके पुत्र को नौकरी और जो नियोजन मिलना चाहिए वह अगर नहीं मिलता है तो चौथे दिन से पूरा महुदा कॉल वाशरी का चक्का जाम किया जाएगा इसका सारा जिम्मेवार बीसीसीएल प्रबंधन होगी। हम लोग द्वारा नाही सरकार का विरोध कर रहे हैं और नाही सरकारी चीज को नुकसान पहुंचाने का काम किया जाएगा। हमलोग द्वारा बस एक परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम सभी एकजुट होकर खड़े हैं