उचित फैसला नहीं होने पर ब्लॉक 2 का चक्का जाम करने का दिया अल्टीमेटम
धनबाद/ बाघमारा थाना प्रभारी के साथ विस्थापित बड़ा पांडेयडीह ग्रामीणों के साथ में बेनीडीह कोल डंप में विस्थापित कमेटी के संग गाड़ी की सरदारी को लेकर वार्ता हुई जिसमें थाना प्रभारी ने यह आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को कमेटी की सरदारी दिया जाएगा जोकि मुंशी गोपाल चौहान के हाथों में जमा रहेगा 2 दिनों बाद यह तय किया जाएगा कि गांव में जितने भी बेरोजगार लड़के हैं कमेटी गाड़ी में मजदूरी करेगें , ग्रामीणों ने यह भी फैसला किया कि अगर उचित फैसला नहीं हुआ तो लिखित रूप से ग्रामीण ब्लॉक 2 का चक्का जाम करेंगे वार्ता में मौजूद ग्रामीण लड़कें पुना महतो, रामू महतो ,चामू महतो,कपिल रवानी, डब्ल्यू राय, टुनटुन महतो,सुनिल महतो, नेपाल महतो, माइकल,मनोज महतो, दिलीप महतो, हरि चरण महतो, छोटन सिंह, हरि चरण राय, काजल राय आदि मौजूद थे.