बालोद/(संवाददाता : अभिषेक शावल) जमाना लगातार हाईटेक होता जा रहा है, लोग बाईक, कार व फ्लाईट में सफर करते हैं लेकिन बालोद जिले के डौण्डीलोहारा ब्लाॅक के आतरगांव का नजारा कुछ हटकर देखने को मिला न कार, न बस और न ही आधुनिक साधन बल्कि दुर्ग से अपनी दुल्हनिया को ले जाने उसके गांव बारात लेकर बैलगाड़ी पर ही पहुंच गया बाराती का अनूठा अंदाज देख आतरगांव के लोग अचंभित रह गये तो बारातियों का भव्य स्वागत भी किया गया बताया जा रहा है कि दुल्हा संस्कृति और परंपरा को काफी मानता है कारण यही है कि दुल्हन लेने बैलगाड़ी पर उसके गांव पहुंच गया !
Categories: