धनबाद।(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोहराब खान ने धनबाद के रचित अग्रवाल को मिस कॉल कर इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में उसे जीताने की अपील धनबाद वासियों से की है। सोहराब खान ने कहा कि सभी के प्यार,साथ,सहयोग एवं आशीर्वाद से पुराना बाजार धनबाद का लाल-रचित अग्रवाल एवं उनकी टीम ने इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। धनबाद वासियों,साथियों,शुभचिंतकों से आग्रह है अब बस आखिरी बार शनिवार 10-जुलाई रात 8 बजे से सोमवार 12-जुलाई रात 8 बजे के बीच किसी भी समय अपने मोबाईल से 9930000327 अनलिमिटेड मिस कॉल कर रचित को कामयाबी के फ़लक पर पहुँचा सकते हैं।
Categories: