धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली धनबाद-गोमो रेलखंड पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पांडर पाला क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी.
शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह खेलने जाने वाले युवकों ने रेल पटरी में शव को देखा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
Categories: