धनबाद / (संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा)एक बार फिर कोयले में वर्चस्व कायम करने के लिए पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प देखने को मिली. इस दौरान पुलिस पर विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्यवाई में लाठीचार्ज कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने विरोध कर रहे दर्जनों महिला वा पुरुषों हिरासत लिया. घटना बीसीसीएल के कुसुंडा के काली बस्ती लोडिंग पॉइंट की है. घटना के बाद कई थाने की पुलिस और सीआईएसएफ के जवान सहित जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम मौके पर पहुंचे हैं.
घटना सूचना मिलते ही धनबाद के एसडीएम सुरेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर विरोध कर रहे मजदूरों को समझने का प्रयास किया. वहीं एसडीएम ने कहा की लोडिंग को लेकर विवाद था पहले भी लोडिंग को लेकर समझौता हो चूका है.