काम करने के दौरान बिगड़ी तबीयत इलाज के दौरान मौत धरने पर बैठे परिजन

0 Comments

धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) बीसीसीएल एरिया 03 अंतर्गत एकत्रित ब्लॉक 04 गोविंदपुर परियोजना में बुधवार को 52 वर्षीय कर्मी रामचंद्र मिस्त्री की तबीयत कार्य के दौरान बिगड़ गयी. जिसे आनन फानन में बोकारो बीजीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
जिसके बाद शव को वापस कार्यस्थल लाया गया. हाजरी घर के सामने शव को रखकर परिजनों ने प्रबंधन से उचित मुआवजे और आश्रित को अविलंब नियोजन देने की मांग करने लगे.
परिजनों के समर्थन में स्थानीय मजदूर यूनियनों के भी प्रतिनिधि मौजूद रहे. वार्ता के बाद अनशन को समाप्त किया गया. वहीं परिजनों का कहना है कि अगर समय पर एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी जाती तो उनकी मौत नहीं होती.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *