दिल्ली ; सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ। गिरावट का यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 434.93 अंक (0.85 फीसदी) नीचे 50889.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 137.20 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा था, लेकिन अब मुनाफा वसूली शुरू हुई। निवेशकों ने ऊंचे दाम पर शेयर बेचकर मुनाफा कमाया। शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी का सिलसिला जारी रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 812.67 अंक यानी 1.60 फीसदी चढ़ गया था।