नशा के खिलाफ पुलिस का अभियान

अभिषेक

छत्तीसगढ़ ; जियो खुलकर अभियान के विशेष पखवाड़ा के तहत मरोदा एवम रसमड़ा में किया गया कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व में किया गया आज का आयोजन नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई के साथ-साथ दुर्ग पुलिस नशा छोड़ने हेतु लोगों को कर रही है प्रेरित दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी किया गया है हेल्पलाइन न. 7879343606 दुर्ग पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत जहां एक और विभिन्न मोहल्लों एवं कॉलोनी तथा गांव में जाकर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नशे के कारोबार पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विशेष अभियान चलाते हुए सार्वजनिक रूप से नशा करने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई। पूरे दुर्ग जिले में आबकारी अधिनियम के धारा 36 च के कुल 31 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें कुम्हारी से 2 पुरानी भिलाई से 2 खुर्सीपार से 6 सुपेला से 2 वैशाली नगर 1 स्मृति नगर 2 नेवई 1 मोहन नगर 2 दुर्ग 4 पद्मनाभपुर 2 पुलगांव 1 जेवरा सिरसा 4 उतई 1 अंडा 1 कुल 31 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। साथ ही जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत आज रसमड़ा गांव में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। यह अभियान दुर्ग पुलिस के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि नशे के खिलाफ कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं को एक मंच में एकजुट कर यह अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में दुर्ग पुलिस के साथ साथ समाज कल्याण विभाग, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठन जैसे कल्याणी संस्था, ब्रह्माकुमारीज, गायत्री परिवार जैसी संस्था जुड़ी हुई है।
15 दिन के इस विशेष पखवाड़े के तहत दुर्ग जिले के विभिन्न ऐसे स्थानों की पहचान कर जहां नशे की समस्या सर्वाधिक है वहां पर प्रतिदिन जियो खुलकर की टीम के द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जहां नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और कैसे नशा छोड़ा जा सकता है इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में पाटन से शुरू होकर यह कार्यक्रम शिक्षक नगर दुर्ग, छावनी, भारती कॉलेज, जुनवानी, मरोदा तथा आज रसमड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दुर्ग पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही तो कर ही रही है। साथ ही अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए भी नशे के आदि व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें नशा छोड़ने हेतु पुनर्वास केंद्र में भर्ती करा रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *